धूप नहीं निकलने से शुक्रवार को कड़ाके की ठंड पड़ी. रात में शीतलहर व दिन में ठंडी हवा चली. सुबह व शाम में धुंध भी छायी रही. पछिया हवा से कनकनी के असर से आमलोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. 17 जनवरी को दोपहर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा. वहीं तड़के सुबह का तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रही. इस कारण धुंध का असर दिखा. हवा की गुणवत्ता भी खराब रही. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 284 रही. पछिया हवा की गति 4.9 किमी/घंटा रही. दो दिन आसमान में छाये रहेंगे बादल : भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18-22 जनवरी 2025 के मध्य दक्षिण बिहार के जिलों में अगले दो दिन आसमान में बादल रह सकते हैं. उसके बाद आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 5-9 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. आलू में झुलसा रोग की आशंका : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कम तापमान के कारण टमाटर, मटर एवं आलू की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप हो सकता है. खेतों में नमी बनाये रखें. चने की फसल में सूंडी कीट की निगरानी करें. बचाव के लिए खेतों के पास प्रकाश प्रपंच लगाकर प्रौढ़ कीटों को आकर्षित कर इसे नष्ट किया जा सकता है. यदि कीट की संख्या अधिक हो तो स्पेनोसेड एक मिली प्रति तीन लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है