24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगी राजद की सरकार तो आधी आबादी को मिलेगी माई बहिन योजना का लाभ:कैशर अली

महिलाओं को 2500 रुपये का महीना दिया जायेगा

जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने लिया राजद की सदस्यता खगड़िया. जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व प्रमुख नरेश बादल ने राजद का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के मदरसा भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व सांसद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया के समक्ष पूर्व प्रमुख सह जन सुराज के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वो करते हैं. इसी से प्रभावित होकर तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पूर्व प्रमुख जन स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत की जाएगी. सभी महिलाओं को 2500 रुपये का महीना दिया जायेगा. प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी श्री मुखिया ने कहा कि भाजपा-नीतीश के बीस साल के कार्यकाल में महंगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन-तेल के लिए भी तरस गए हैं. पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है. राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित, गरीब, मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ -साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के ही तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष सह गोगरी नगर परिषद सभापति रंजीता निषाद, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, राजद के वरिष्ठ नेता अबु मो. उर्फ गुदर सेठ, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, मो. शमश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें