सिकंदरा. सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बाइक सवार युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा फंसने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक खैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुभाष कुमार पिता राजेंद्र मांझी एवं रूपेश कुमार पिता नौरंगी मांझी है. गर्दन में चाइनीज मांझा फंसने से सुभाष कुमार का गला थोड़ा सा कट गया. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा देने धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा जा रहे थे. पतंगबाजी के दौरान किसी का चाइनिज मांझा शेखपुरा मार्ग के किनारे पेड़ पर फंस गया था, जो हवा चलने से सड़क पर आ गया था. इसी चाइनिज मांझा की चपेट में बाइक चालक आ गया. विदित हो कि प्रतिबंधित होने के बावजूद पतंगबाजी में चाइनीज मांझा का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. चाइनीज मांझा मौत का धागा माना जाता है. देश के कई स्थानों पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है. मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी में चायनीज मांझा का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया गया था. आज वही चाइनीज मांझा लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है