22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर गंगोलिया गांव में झाड़ी से बच्चे का कंकाल मिला

आनंदपुर गंगोलिया गांव में झाड़ी से बच्चे का कंकाल मिला

एफएसएल टीम ने बिखरी हड्डियों को एकत्रित कर छानबीन की खोपड़ी, सीने की हड्डी, जबड़ा, हाथ-पैर की हड्डी आदि की जांच की मोबाइल, चप्पल, माला, ताड़ी उताड़ने वाला बेल्ट, शर्ट आदि बरामद प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र की गोरीगामाडीह पंचायत के आनंदपुर गंगोलिया गांव में शत्रुघ्न ठाकुर के घर के पीछे झाड़ी से शुक्रवार की दोपहर एक बच्चे ने एक कंकाल देखा़ अधिकांश हड्डियां आसपास बिखरी पड़ी थी़ं इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कंकाल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ घटनास्थल पहुंचे थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह और अपर थानाप्रभारी हरेंद्र कुमार ने छानबीन की. थानाप्रभारी की सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने कंकाल की बिखरी हड्डियों को एकत्रित कर छानबीन की. इस दौरान टीम ने खोपड़ी, सीने की हड्डी 16 पीस, नीचे वाला जबड़ा, हाथ और पैर की बड़ी हड्डी पांच पीस, नया चप्पल, गले की माला, कमर की हड्डी, दांत, ताड़ी उतारने के क्रम में लगाया जाने वाला बेल्ट, हंसूली, लूंगी, काला रंग का शर्ट, लावा कंपनी का मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया. सभी बरामद सामान को एक बक्से में बंद कर जांच के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया़ मौके पर एफएसएल टीम के अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया पुरुष का शव बताया. साथ ही विगत छह से आठ माह पूर्व मौत होने की बात कही. साथ ही कहा कि बरामद हड्डियों की जांच से मृतक की उम्र, मौत के कारणों तथा लिंग का पता लगाया जायेगा. वहीं थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि एफएसएल की टीम द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद जांच प्रयोगशाला में भेजने की कवायद की जा रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों तथा शव के लिंग के बारे में जानकारी मिल सकेगी. साथ ही कहा कि बरामद मोबाइल के आधार पर भी मृतक की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. बगीचा में केला देखने गया बच्चा नरमुंड देख चिल्लाते हुए भागा मालूम हो कि आनंदपुर गंगोलिया स्थित तालाब के समीप शत्रुघ्न ठाकुर सहित अन्य लोगों का घर है. घर के पीछे सभी पट्टीदारों का केला का बागान और काफी संख्या में पेड़-पौधे हैं. पुरुषों के बाहर रहने के कारण महिलाओं का बागान की तरफ काफी कम आना-जाना होता है. वहीं शुक्रवार की दोपहर एक बच्चा केला के बगीचा में केला देखने गया था, जहां नरमुंड देखने के बाद चिल्लाते हुए भागा और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद केला बागान की तरफ कंकाल देखने वालों का तांता लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर थानाप्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम ने वैज्ञानिक विधि से जांच कर कंकाल की बिखरी हड्डियों को एकत्र कर जांच के लिए कागजी प्रक्रिया के बाद सरैया पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें