पतरातू. गांव बचाओ संघर्ष समिति ग्राम पंचायत पालू के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की. समिति के लोग टोकीसूद टेरपा किरीगड़ा व ग्राम पंचायत सांकुल के ग्राम बरवा टोला सांकुल में नयी रेल लाइन बिछाने का विरोध कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि नयी रेल लाइन की योजना को धरातल पर नहीं उतरने दिया जायेगा. जब तक परियोजना का रूट परिवर्तित नहीं किया जायेगा, तब तक इस योजना को चालू नहीं करने दिया जायेगा. अगर नयी रेलवे लाइन बिछती है, तो किरीगड़ा पूरी तरह से उजड़ जायेगा. यदि आवश्यकता पड़ी, तो ग्रामीण अंचल कार्यालय परिसर में सामूहिक रूप से आत्मदाह भी करेंगे. संचालन मीडिया प्रभारी ब्रजेश सिंह ने किया. मौके पर विजय कुमार साहू, बालेश्वर महतो, मुखिया पानो देवी, मुखिया किशोर कुमार महतो, राजू कुमार, अजय कुमार सिंह, नित्यानंद कुमार, महेंद्र महतो, विश्वरंजन सिन्हा, रवींद्र महतो, इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरविंद सिंह, कामेश्वर साहू, सिकंदर सिंह, मुकेंद्र सिंह, बलराम सिंह, केशर सिंह, कान लाल सिंह, आशीष मुंडा, कृष्णा सिंह, संजू कुमारी, चंपा कुमारी, प्रभावती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है