प्रतिनिधि, कर्रा
कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा-रांची मुख्य सड़क के कुलहुटू जंगल के समीप गुरुवार देर शाम पोस्टल विभाग का डाक वाहन और स्कूटी में टक्कर हो गयी. जिसमें स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान रांची के हटिया चांदनी चौक के नायक मोहल्ला निवासी विशाल नायक (20) के रूप में की गयी है. वहीं घायल बसिया निवासी दिनेश खड़िया है. जानकारी के अनुसार विशाल नायक अपने दोस्त दिनेश खड़िया के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए कर्रा प्रखंड आये थे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद दोनों दोस्त अपनी स्कूटी से रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में कुलहुटू जंगल के पास पोस्टल विभाग के डाक वाहन की चपेट में आ गये. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे कर्रा पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर सीएचसी कर्रा पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान विशाल नायक की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दिनेश का प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया. कर्रा पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है