छपरा. ठंड का असर जारी है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है. सुबह में कोहरा छाये रहने व गलन अधिक होने के कारण सदर अस्पताल और शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज काफी मुश्किल से अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि ओपीडी में निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जा रही है. लेकिन सुबह 11 बजे तक मरीज काफी कम दिख रहे हैं. 11 बजे के बाद ही भीड़ जुट रही है. निजी क्लीनिक को में भी सुबह के शिफ्ट में मरीज कम संख्या में पहुंच रहे हैं. दोपहर दो बजे के बाद ही शहर के दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, काशी बाजार, मालखाना चौक आदि जगहों पर मौजूद निजी क्लिनिको में भीड़ बढ़ रही है. महिलाओं को छोटे बच्चों को भी अस्पताल लाने में दिक्कत हो रही है. वहीं 11 बजे के बाद ओपीडी में अचानक से भीड़ बढ़ने के कारण इलाज कराने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिक भीड़ हो जाने के कारण मरीजों को दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
80 फीसदी हैं सर्दी, बुखार व पेट दर्द के मरीज
सदर अस्पताल के ओपीडी में बीते एक सप्ताह से जितने भी मरीज आ रहे हैं. उनमें से 70 से 80 फीसदी मरीज सर्दी, खांसी, बुखार व पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. बीते बुधवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तीन मरीजों को एडमिट किया गया था. वहीं गुरुवार व शुक्रवार को भी दो-दो मरीज एडमिट हुए. यह सभी ठंड से प्रभावित थे. कुछ बुजुर्ग मरीजों में ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ जाने के कारण सर में तेज दर्द व चक्कर आने की शिकायत भी आ रही थी. जिनका इमरजेंसी विभाग में इलाज किया गया. चिकित्सकों का कहना है कि सुबह-शाम में ठंड अधिक रह रही है. वहीं दिन में कभी-कभी धूप निकल रही है. ऐसे में तापमान में लगातार अंतर होने से बुजुर्ग मौसम के अनुरूप शरीर को अनुकूल नहीं बन पा रहे हैं. जिस कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है