22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल किशोर की मौत के बाद सड़क जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के मई गांव में एक अज्ञात बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल छह बर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परवलपुऱ स्थानीय थाना क्षेत्र के मई गांव में एक अज्ञात बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल छह बर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. किशोर की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने बिहार शरीफ एकंगरसराय मुख्य पथ को मई गांव में शाम 5:00 बजे जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बूझकर जाम को हटवाया. करीब 15 मिनट की जाम के बाद यातायात प्रभावित भी हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मई गांव के राहुल पासवान के 6 बर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार बीते 12 जनवरी को सड़क पार कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया. इस हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर को परवलपुर स्थित पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में पांच दिनों के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. मुआवजा को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया गया. बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को ₹20000 एवं मई मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 नगद दिया गया. प्रशासन के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाली लाभ देने की आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें