पीरो.
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और उपेक्षा के कारण पीरो बाजार में सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. शुक्रवार की दोपहर पीरो शहर में जाम के कारण सड़क पर एक कदम पैदल चलना भी मुश्किल रहा. वहीं छोटे बड़े वाहन करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. यहां लोहिया चौक से बिहिया रोड में पुराने पानी टंकी तक और सासाराम रोड में ज्वाला मार्केट तक वाहनों और बाइक की लंबी कतार लगी रही. जाम की स्थिति ऐसी हो गयी थी कि छोटे वाहन के साथ बाइक सवार भी टस से मस नहीं हो पा रहे थे. काफी देर बाद कुछ पुलिस के जवान यहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया. सड़क पर अतिक्रमण के कारण वैसे तो यहां अक्सर ही जाम जैसी स्थिति बनी रहती है, लेकिन शुक्रवार को स्नातक की परीक्षा में शामिल होने के बाद लौट रहे परीक्षार्थियों के कारण यहां जाम की स्थिति विकराल हो गयी. अतिक्रमण से सिकुड़ गयी हैं पीरो शहर की सड़कें : स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण पीरो शहर में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे और बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे अतिक्रमण के कारण सिकुड़कर ग्रामीण सड़क की तरह हो गया है. यहां सड़क की दोनों ओर तीन-तीन लेयर में अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही हैं. वहीं, शहर में अस्पताल मोड़ से लेकर लोहिया चौक और बिहिया रोड में वकालतखाना तक सड़क पर जगह-जगह बेतरतीब ढंग से दर्जनों की संख्या में खड़े होनेवाले ऑटो और छोटे व्यावसायिक वाहनों ने सड़क को ही वाहन स्टैंड बना दिया है. सड़क पर जगह -जगह वाहनों के खड़े होने के कारण सड़क पर जाम तो लगता ही है साथ में यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है