राघोपुर.
रूस्तमपुर वीरपुर रोड जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी चंदेल द्वार के निकट तेज रफ्तार डंपर की ठोकर ने बाइक सवार युवक गंभीर रुपये से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे परिजनों ने डंपर में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. घायल युवक जुड़ावनपुर बरारी निवासी विपत राय का 30 वर्षीय पुत्र तूफानी कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि तूफानी कुमार बाइक से फतुहा बाजार अपने दूसरे घर जा रहा था. इसी दौरान राघोपुर पश्चिम गांव स्थित चंदेल द्वारा के निकट डंपर ने ठोकर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की घायल होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर भेजा गया. डॉक्टर ने युवक को पटना रेफर कर दिया. आक्रोशित लोगों ने वाहन में आग लगा दी. थाने के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया है.720 लीटर देसी शराब के साथ ऑटो सवार तीन धंधेबाज गिरफ्तार : हाजीपुर.
सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसौनी रजौली गांव से ऑटो पर ले जा रहे 720 लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि गुरुवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर-महुआ मार्ग से एक ऑटो पर देसी शराब की खेप जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस रजौली चौक के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग करना शुरु कर दिया. इस दौरान हाजीपुर की ओर से जा रही एक ऑटो को रुकने का इशारा किया गया तो ऑटो का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से ऑटो को पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उस पर देसी शराब लोड थी. पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी तेतर राय के पुत्र लक्ष्मेश्वर राय सत्येंद्र राय के पुत्र संजय कुमार तथा मिलन राय के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है