24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

थाना क्षेत्र के संगरॉव गांव से पुलिस ने छापेमारी कर सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक के घर से एक देशी कट्टा बरामद किया है

राजपुर. थाना क्षेत्र के संगरॉव गांव से पुलिस ने छापेमारी कर सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक के घर से एक देशी कट्टा बरामद किया है. जिस मामले में गांव के ही कृष्णा पांडेय,संदीप यादव एवं मृत्युंजय पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपर थाना अध्यक्ष रोशन अली अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराधियों पर नकेल के लिए ईसापुर बाजार के पास गश्त पर गए थे. तभी सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व डीआइयू की टीम ने संयुक्त रूप से संगरॉव गांव पहुंचकर इस वायरल फोटो के आधार पर स्थानीय चौकीदार को फोटो भेज कर पहचान करायी गयी. जिसकी पहचान के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप यादव एवं कृष्णा पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिन दोनों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हथियार मृत्युंजय पांडेय उर्फ धनपत के पास है. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मृत्युंजय पांडेय उर्फ धनपत पांडेय के घर पूरी टीम के साथ छापेमारी की और उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने पुलिस को बताया कि वह हथियार इन दोनों ने दिया है. कई अन्य हथियार भी लोगों के पास है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से इस कट्टे को बरामद किया. इनके पास से दो एंड्राइड मोबाइल भी बरामद की गई है. इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया. जहां से जेल भेजा गया. अपर थाना अध्यक्ष रोशन अली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के बयान के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.यह लोग हथियार लहराकर रंगबाजी भी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें