22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भर हड़ताल पर डटे रहे न्यायालय के कर्मचारी, चार सूत्री मांगों के समर्थन में की नारेबाजी

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही.

हाजीपुर.

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. न्यायालय कर्मियों की हड़ताल की वजह से न्यायालय के कार्य पर बुरा असर पड़ रहा है. व्यावहार न्यायालय हाजीपुर और महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में लगभग सारे काम ठप रहे. शुक्रवार को सभी न्यायालयों के न्यायाधीश समय पर न्यायालय आये और न्यायालय कक्ष में बैठे भी, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से न तो गवाही हो सकी और न ही जमानत अर्जियों की सुनवाई सही ढंग से हो सकी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाये गये अभियुक्तों को वापस लौटा दिया गया. जिला जज एवं उन अदालतों में जहां अभिलेख मौजूद थे, वहां जमानत अर्जियों की सुनवाई हुई, लेकिन जहां अभिलेख उपलब्ध नहीं हो सके वहां सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं न्यायालय परिसर में संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में रजनीश कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा, पवन कुमार, रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, नीतीश कुमार, अनिकेत आनंद, नाजिर विशाल कुमार, नवेंदू कुमार, मनीष कुमार मिक्की, राजीव रंजन, भारत भूषण सिंह, उधव मणि तिवारी, राजेश कुमार, स्टेनो अतुल कुमार, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, दिनेश कुमार, किरण कुमारी, लुसी प्रेरणा, अंजलि कुमारी, ममता कुमारी, सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, नीतेश्वर प्रसाद सिंह ने धरना दिया.उधर, महनार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में संजीत कुमार की अध्यक्षता में ब्रजेश चंद्र सिंह, प्रमोद कुमार राम, संतोष कुमार द्वितीय, अखिलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार आदि ने हड़ताल पर डटे रहे. इस दौरान हड़ताल पर डटे कर्मचारियों ने वेतन विसंगति को दूर करने, चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र प्रोन्नत करना, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली करने और विशेष न्यायिक कैडर लागू करने से संबंधित अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. संघ के सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें