आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में शुक्रवार की सुबह आंगन में हाथ धोने के विवाद को लेकर दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी. इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव निवासी मो.इसराफिल, पत्नी फरीदा बेगम एवं पुत्र हैदर अली शामिल हैं. इधर फरीदा बेगम ने बताया कि उनके देवर व देवरानी से आंगन घेरने को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. शुक्रवार की सुबह उनकी पुत्री घर के आंगन में सिलवट पर मसाला पीस रही थी, तभी उनकी देवरानी का बेटा बाथरूम से आया और वहीं पर हाथ धोने लगा. तभी उनकी पुत्री ने कहा कि ऐसे हाथ मत धो, मसाला में छीटा पड़ जायेगा. डब्बा में पानी लेकर हाथ धो लो. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद देवर-देवरानी एवं उनके परिवारवालों ने मिलकर तीनों लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी फरीदा बेगम ने अपने देवर व देवरानी एवं उसके बेटे पर सभी लोगों को लाठी-डंडे से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है