24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के पांच प्रखडोंं की 65 सड़कें होगी चकाचक

नालंदा जिले के पांच प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को चकाचक किया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्यन योजना के तहत होने वाले कार्य को लेकर विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है.

बिहारशरीफ: नालंदा जिले के पांच प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को चकाचक किया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्यन योजना के तहत होने वाले कार्य को लेकर विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निकट भविष्य में इसपर कार्य शुरू कर दिये जायेगें. कार्य के पूरा हो जाने से संबंधित क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहुलियत मिलेगा. उक्त बातों की जानकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनीश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक इस कार्य को पूरा कर लेना है. विभाग के स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. नालंदा जिले के जिन पांच प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को दुरूस्त करान है,इसकी सूची भी विभाग के स्तर से तैयार कर ली गयी है. कार्य को ससमय पूरा कर लेने को लेकर विभाग संबंधित कार्य के योजनाओं को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर रखी है.

सर्वेक्षण कार्य को लेकर विभाग के स्तर से टीम का गठन

कार्यालय अभियंता ने बताया कि जिले के सभी पांच प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को दुरूस्त करने को लेकर सर्वेक्षण कार्य को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम में शामिल सहायक अभियंताओं को इससे संबंधित विशेष दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है. निर्देश यह स्पष्ट बताया गया है कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के तत्काल बाद इस पर कार्य प्रारंभ कर देना है. इसके अलावे छुटे हुए टोलों का मुख्य सड़क से जोड़ने को लेकर सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है. गठित टीम सर्वेक्षण की सत्यापित रिपोर्ट तय समयसीमा के भीतर विभाग को सुपुर्द करेंगे. छुटे हुए टोलों से संबंधित सप्यापित रिपोट की स्वीकृति को लेकर विभाग को भेजा जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने उम्मीद जताई है कि टोलों से मुख्य संड़क को जोड़ने से संबंधित स्वीकृति भी निकट भविष्य में मिल जायेगी.

इन पांच प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को किया जायेगा दुरुस्त

इस योजना में बिहारशरीफ प्रखंड की कुल 21 सड़कें शामिल हैं.जिसके लिए 24.72 किलोमीटर पर कार्य होने हैं. इसपर कुल 18.93 करोड़ की राशि खर्च किये जाने का प्रावधान है. इसी तरह जिले के सरमेरा प्रखंड के लिए 12 ग्रामीण सड़कें चयनित हैं. जिसकी कुल लंबाई 14.618 किलोमीट निर्धारित है. इस पर 11.24 करोड़ की राशि खर्च किये जायेंगे. जिले के रहुई प्रखंड चार सड़कें चिन्हित हैं. जिसकी कुल लंबाई 13.275 किलोमीट है. इस पर 9.70 करोड़ खर्च किये जायेंगे. अस्थावां के लिये सात सड़कों को इस योजना में शामिल किया गया है. जिसकी कुल लंबाई 18.84 किलोमीटर है. इस पर 13.58 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इसी तरह नालंदा जिले के बिंद प्रखंड की 11 सड़को काे भी दुरूस्त किये जाने की योजना इसमें शामिल किया गया है. इसकी लंबाई 22.62 किलोमीटर निर्धारित है. इस पर 20.38 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पूरे कार्य में कुल 94.073 किलोमीटर की सड़कें दुरूस्त की जायेगी. जिसपर 73.85 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान है.

कहते हैं अधिकारी

सरकार द्वारा निर्धारित तय समयसीमा के भीतर चयनित सभी पांचों प्रखंडों की कुल 65 सड़कों को दुरूस्त कर दिया जायेगा.विभाग द्वारा अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर रखी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य तेज कर दिये जायेंगे. इसको लेकर विशेष दिशा-निर्देश हमारे स्तर से विभाग के सहायक अभियंताओं को दिया जा चुका है. ग्रमीण क्षेत्रों की खराब सड़कों के दुरूस्त हो जाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को काफी फायदा पहुंचेगा. सरकार की इस योजना पर विभाग खासा गंभीर है.

इंजीनियर अनीश कुमार सिंह

कार्यालय अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें