22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड से बचने का एक मात्र उपाय लोगाें में जागरूकता

अभियान के तहत डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन के नेतृत्व में दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

हाजीपुर

. साइबर सुरक्षा को लेकर साइबर थाना की पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान के तहत डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन के नेतृत्व में दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन साइबर थाने की पुलिस ने शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान साइबर से फ्रॉड से सुरक्षा तथा अनजाने नंबर से भेजे गए लिंक को नजरअंदाज करने तथा किसी प्रकार के साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल का शिकायत दर्ज कराने तथा इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देने की जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताये गये हैं. इस दौरान लोगों को मोबाइल प्रयोग के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले मैसेज व अन्य कंटेंट को जांच परख कर ही आगे बढ़ने के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि आजकल प्रतिदिन साइबर अपराधी नये नये तरीके से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है. कभी बैंक से खाता बंद होने, राशन कार्ड का इ-केवाइसी कराने, घर बैठे लोन देने, जॉब देने या किसी अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों को कॉल कर किसी गंभीर मामले में फंसने पर उसे बचाने का बहाना बना कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे कॉल आने पर जल्दीबाजी नहीं दिखानी चाहिए. पहले अपने लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर जानकारी लेनी चाहिए. इसके साथ ही ऐसे मामलों में तुरंत 1930 डायल कर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

तीस बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार : जंदाहा.

जंदाहा थाने के बहसी ओपी की पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने माधोपुर गांव के एक घर में छापेमारी कर घर के आंगन में धान के पुआल में छुपा कर रखा तीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में बहसी ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार ने कुम्हरा माधोपुर निवासी हरि मंगल राय के पुत्र नीतीश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. आरोप है कि गुरुवार की शाम ओपी अध्यक्ष एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम संध्या गश्ती एवं शराब धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी में निकली थी. उसी दौरान सूचना मिली कि माधोपुर निवासी नीतीश कुमार ने अपने घर पर विदेशी शराब छिपा रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. पुलिस को देखकर नीतीश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान घर के आंगन में रखे धान के पुआल के नीचे से तीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें