अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोड्डा की ओर से 20 से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले नगर खेल कुंभ के आयोजन और एनसीसी कैडेट्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप का एक प्रतिनिधि मंडल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिला. प्रतिनिमंडल की अगुआई कर रही कॉलेज इकाई अध्यक्ष मौसम कुमारी ने बताया कि एनसीसी की रेगुलर ड्रिल क्लास, एएनओ की कॉलेज में अनुपस्थिति, बटालियन से संबंधित कार्यों में लेटलतीफी और कैडेट्स को रेगुलर रिफ्रेशमेंट नही मिलने जैसे विभिन्न विषयों को प्राचार्य के समक्ष रखा. इस दौरान प्राचार्या ने समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव सहयोग कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल विभाग संयोजक सुमित कुमार ने कहा कि खेल कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा महिला कॉलेज कैंपस और ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें वालीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कॉलेज इकाई मंत्री पुष्पवर्षा रानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनामिका सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र पासवान सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है