महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसुनवाई के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में जनता की जरूरतों को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहल की है. हाल ही में सत्ता में दोबारा लौटने के बाद सरकार ने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ी चुनौती रही है. सरकार ने उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम शुरू किया है, जहां सड़क निर्माण कठिन था. प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जा रही है जहां लोग अस्पताल या अन्य सेवाओं तक आसानी से नहीं पहुंच सकते. महागठबंधन सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक करीब 56 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है महिलाएं
इन्होंने कहा छोटे उद्यमों के जरिए महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं. राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.2 लाख रुपये मिलने के बावजूद केंद्र सरकार के सहयोग की कमी ने चुनौती खड़ी की है. इसके बावजूद, झारखंड सरकार ने अपने संसाधनों से 6.5 लाख आवास परियोजनाएं शुरू की है. महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं. किसी भी घटना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है. दोषियों को अदालत तक ले जाकर न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेज की गयी है. राज्य सरकार ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने का वादा किया है, ताकि जनता को इन परियोजनाओं का सीधा लाभ मिल सके.देर शाम हनवारा के लोगों से भी मिलीं मंत्री दीपिका पांडेय
मंत्री बनने के बाद महागामा के हनवारा में शुक्रवार की देर शाम मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पहुंचीं. वहां चौक-चौराहों पर मंत्री ने रूककर लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिया. मंत्री ने चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए लोगों का आभार जताया. महागामा विधानसभा परिवार के विभिन्न गांवों जमायडीह, हीरकरहरिया, हसन करिया, अब्दुल्ला चौक, शहजादपुर चौक, मदरसा खैरा टिकर व इजतमाहगाह, हनवारा और परसा आदि का दौरा कर अपने परिवारजनों का हालचाल जाना. इस दौरान लोगों ने मंत्री का दिल से आभार जताया तथा प्रसन्नता भी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है