Jamshedpur news.
कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से शुक्रवार को भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम पार्क, पटेल नगर स्थित मैदान में भाजपा नेता टुनटुन सिंह और नारी शक्ति समिति, दुर्गा पूजा कमेटी के सहयोग से क्षेत्र के 800 जरूरतमंदों को कंबल और 500 महिलाओं को साड़ी बांटा गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू और लोक समर्पण के संरक्षक ललित दास शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा नेता पवन अग्रवाल, एंजिल उपाध्याय, शांति तिवारी, नारी शक्ति समिति की अध्यक्ष चैताली सिंह, सजल भट्टाचार्या, सुमंत कुमार मल्लिक, उमेश साव, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है