भागलपुर के मायागंज अस्पताल चाैक पर सेकेंड इयर की नर्सिंग छात्रा लक्ष्मी कुमारी काे बाइक सवार ने शुक्रवार की रात करीब नाै बजे टक्कर मार दी. जिससे उसके पैर में चाेट लग गया. घायल अवस्था में वहां माैजूद सुरक्षा गार्ड व लाेगाें ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हुअा. दरअसल वह अपने हाॅस्टल से नाइट ड्यूटी में अस्पताल अा रही थी, तभी सुधा डेयरी के पास नशे में धुत्त दाे बाइक सवार युवकाें ने तेज गति से बाइक चलाते हुए छात्रा काे टक्कर मार दी. छात्रा जमीन पर गिरी ताे लाेगाें ने उसे उठाया अाैर बाइक सवार युवकाें की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर बरारी पुलिस भी वहां पहुंची अाैर दाेनाें युवकाें काे पकड़कर थाने ले गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. लापता नौजलमैन कोलकाता में मिला भागलपुर स्थित तातारपुर स्थित जैन पेट्रोल पंप पर काम करने वाला नौजलमैन कुंदन सिंह शुक्रवार को कोलकाता से बरामद किया गया. बता दें कि उक्त मामले में लापता नौजलमैन की पत्नी प्रीति सिंह ने तातारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसकी मॉनिटरिंग खुद सीनियर एसपी कर रहे थे. लगातार की जा रही कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज की जांच और मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर पुलिस ने लापता व्यक्ति को बरामद कर लिया. चुनिहारी टोला से 10 वर्षीय बच्चा लापता भागलपुर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित झुनझुनवाला कॉलेज की समीप रहने वाले प्रमोद लोहिया का 10 वर्षीय बेटा प्रहिल लोहिया अचानक लापता हो गया. इस संबंध में परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की गयी है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की फोटो के साथ उसे ढूंढने का संदेश भी वायरल किया है. इधर पुलिस ने भी बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मिली जनकारी के अनुसार देर रात तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है