22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : कल से होगी सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता की शुरुआत

जिला फुटबॉल संघ की ओर से 19 से 25 जनवरी तक आरएफसी रामपट्टी के राजघाट मैदान में सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता होगी.

मधुबनी. जिला फुटबॉल संघ की ओर से 19 से 25 जनवरी तक आरएफसी रामपट्टी के राजघाट मैदान में सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता होगी. यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार प्रसाद ने दी. उन्होंने शुक्रवार को शहर के डीजी होटल में प्रेसवार्ता कर की. उन्होंने कहा कि सीनियर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2025 में आठ पंजीकृत फुटबॉल टीम हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो लीग मैच दिन के एक बजे से खेली जाएगी. इसमें मधुबनी यंग्स, टाऊन क्लब जयनगर, एकलव्य झंझारपुर, आरएफसी रामपट्टी, यूएफसी उमगांव एवं आजाद क्लब भौआड़ा की टीम शामिल है. यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 25 जनवरी व 30 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी एवं फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. प्रेसवार्ता में जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन एक नए कलेवर और नए रूप में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में पहली बार विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके. ने किया. जिला फुटबॉल संघ के मुख्य संरक्षक विधायक समीर कुमार महासेठ, संरक्षक मेयर अरुण राय उपाध्यक्ष, डॉ निरज कुमार, राम प्रकाश यादव एवं पांडेय सुनीत कुमार, संयुक्त सचिव शंभु पंजियार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, कार्यालय सचिव, सुभाष कुमार सिंह, व्यवस्था सचिव बेचन यादव, व्यवस्था समिति लक्ष्मी यादव, सुरेश कुमार राम, राकेश कुमार उर्फ विक्की एवं मो. रहमत अली के अलावे एग्जीक्यूटिव सदस्य राहुल जायसवाल, गणेश पासवान, अजय धारी सिंह, तरुण कारक, प्रणय प्रभाकर एवं सभी पंजीकृत क्लबों के सचिवों ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें