उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चांदचौर पूर्वी पंचायत के जनकपुर आजाद चौक के समीप एनएच 28 को पार कर रहे एक युवक की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हो गई. घटना गुरुवार शाम की बताई गई है. मृतक की पहचान जनकपुर निवासी राम अह्लाद राय के पुत्र रोशन कुमार (23) के रूप में की गई है. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक (मृतक) के शव को आजाद चौक के निकट सड़क पर रखकर एनएच की यातायात बाधित कर दिया. सूचना पर उजियारपुर थाना के एसआई संजय कुमार, राजीव रंजन पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पहुंच कर लोगों को शांत किया. इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटा लिया. तब जाकर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. जिला पार्षद अरुण कुमार व मुखिया पति अरुण कुमार ने कहा की उन्होंने पहल कर शीघ्र ही सड़क से जाम हटवा दिया. करीब आधे घंटे सड़क की यातायात बाधित रही. घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक गुरुवार की शाम रामनगर हाट से घरेलू सामान खरीद कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार से जा रही वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गया. स्वजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखकर बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है