22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फरवरी को कोलकाता में ताकत दिखायेगी भाकपा

इसकी अध्यक्षता श्यामल चौधरी ने की. आगामी पांच फरवरी को भाकपा की ओर से कोलकाता के धर्मतला में बड़ी रैली करके ताकत दिखायी जायेगी.

रैली के लिए बड़ी तैयारी आसनसोल. शुक्रवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (भाकपा) के प्रदेश सचिव स्वपन चौधरी के नेतृत्व में यहां अपर चेलीडंगाल स्थित सीएमएस (एटक) कार्यालय में जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता श्यामल चौधरी ने की. आगामी पांच फरवरी को भाकपा की ओर से कोलकाता के धर्मतला में बड़ी रैली करके ताकत दिखायी जायेगी. इसकी तैयारी के तहत शुक्रवार को पार्टी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें भाकपा प्रदेश कमेटी के सह-सचिव गौतम राय, एटक के प्रदेश महासचिव विप्लब भट्ट, कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के अध्यक्ष प्रभात राय, सीएमएस (एटक) सचिव गुरुदास चक्रवर्ती, भाकपा जिला सचिव तापस सिन्हा के साथ अखिलेश सिंह, मंजू बोस, कविता राय, ओमप्रकाश तिवारी, माणिक मालाकार, रवि ठाकुर, युवा नेता राजू राम, अनिल पासवान आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि 26 जनवरी 1925 को भाकपा की स्थापना हुई थी. आगामी 26 तारीख को भाकपा शतवार्षिकी मनायेगी. वर्षभर कई कार्यक्रम होंगे. भाकपा प्रदेश कमेटी ने कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी है. इसी कड़ी में आगामी पांच फरवरी को कोलकाता के धर्मतला में विशाल जनसभा होगी. उसके समर्थन में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की बाद में प्रदेश सचिव स्वपन बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार के घोटालों व धांधली से आम जनता त्रस्त है. केंद्र की ओर से इडी, सीबीआइ को राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं बंगाल में कोयला व बालू तस्करी के जरिये सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लोग मोटी कमाई कर रहे हैं. घपलों-घोटालों और सरकारी अस्पताल आरजी कर में हुई घटना में लीपापोती की जा रही है. जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है. हाल में मेदिनीपुर अस्पताल में एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. इसकी जिम्मेवारी लेने के बजाय राज्य सरकार डॉक्टरों पर दोषारोपण कर रही है. भाकपा नेता का इल्जाम है कि कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट ही नहीं जमा की गयी. एक-एक कर आरोपी बेल पर रिहा हो जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें