22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 एक्सप्रेस व 77 ईएमयू लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

23 से 27 जनवरी तक सियालदह मंडल में रहेगा मेगा ब्लॉक

23 से 27 जनवरी तक सियालदह मंडल में रहेगा मेगा ब्लॉक कोलकाता. सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज नंबर 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर को बदलने के लिए एक रोड ओवरब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है. इस बाबत 23 से 27 जनवरी तक सियालदह मंडल में मेगा ब्लॉक रहेगा. इन पांच दिनों में कुल 82 मेल-एक्सप्रेस एवं 77 इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य 23 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू होगा, जो 27 जनवरी भोर चार बजे तक चलेगा. 23 से 26 जनवरी तक रद्द लोकल ट्रेनें अप सियालदह-डानकुनी इएमयू लोकल : 32211, 32213, 32215, 32217, 32219, 32221, 32223, 32225, 32227, 32229, 32231, 32233, 32235, 32237, 32239, 32241, 32243, 32245, 32247, 32249 डाउन डानकुनी-सियालदह इएमयू लोकल : 32212, 32214, 32216, 32218, 32220, 32222, 32224, 32226, 32228, 32230, 32232, 32234, 32236, 32238, 32240, 32242, 32246, 32248, 32250, 32252. अप सियालदह-बारुईपाड़ा ईएमयू लोकल : 32411, 32413, डाउन बारूईपाड़ा इएमयू लोकल 32412, 32414, अप सियालदह-कल्याणी सीमांत ईएमयू लोकल : 31317, 31333, 31339, डाउन कल्याणी सीमांत-सियालदह इएमयू लोकल : 31318, 31332, 31338. अप नैहाटी-बंडेल इएमयू लोकल : 37535, 37537, 37545, 37529, 37521, 37523, 37555, 37557 डाउन बंडेल-नैहाटी इएमयू लोकल : 37538, 37540, 37548, 37532, 37522, 37524, 37556, 37558. सियालदह-मध्यमग्राम: अप 33421, डाउन 33422 सियालदह-बर्दवान : अप 31151, डाउन 31152 सियालदह-दमदम छावनी : अप 33411, डाउन 33412 सियालदह-दत्तपुकुर : अप 33621, डाउन 33628 27 जनवरी को सियालदह-डानकुनी अप 32211, 32213, डाउन 32212, 32214 रद्द मेल / एक्सप्रेस 21 जनवरी को 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 22 जनवरी को 13179 सियालदह-सिउरी एक्सप्रेस और 13161 कोलकाता-बालुरघाट तेभागा एक्सप्रेस, 23 जनवरी को 13179 सियालदह-सिउरी एक्सप्रेस, 13161 कोलकाता-बालुरघाट तेभागा एक्सप्रेस,13180 सिउरी-सियालदह एक्सप्रेस, बालुरघाट-कोलकाता तेभागा एक्सप्रेस, 15234 दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस, 15233 कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस, 13177 सियालदह-जंगीपुर रोड एक्सप्रेस,13178 जंगीपुर रोड-सियालदह एक्सप्रेस, 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस, 12363 कोलकाता-हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस और 12384 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी तरह से 24 जनवरी को 9 मेल/एक्सप्रेस, 25 जनवरी को 10 मेल/एक्सप्रेस, 26 जनवरी को 4 ट्रेन और 27 जनवरी को तीन मेल/एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें