पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहारा गांव में 20 वर्षीय रोहित चौहान को उनके सगे चचेरे भाई साहिल चौहान ने टांगी से वारकर मार डाला. घटना शुक्रवार को रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया है.
आरोपी साहिल चौहान गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक रोहित चौहान की मां ने थाने में आरोपी साहिल चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करायी. इसके बाद पलामू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड की सभी खबरें यहां पढ़ें
क्या कहा थाना प्रभारी ने
थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है. जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Also Read: Jharkhand News: पलामू में ट्रेन से गिरकर बिहार के मजदूर की मौत, ओडिशा से काम कर लौट रहा था घर