बेतिया में एक राइस मिल से मजदूर को दिनदहाड़े अगवा करके ले जाने और पिस्टल के बल पर जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री रेणु देवी के फरार चल रहे भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. वहीं अब पुलिस ने कोर्ट से इश्तेहार लेने के बाद अब उसे पिन्नू के घर पर चिपकाया है. मुख्य अभियुक्त पिन्नू और उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के खिलाफ इश्तेहार चिपकाने के लिए पुलिस बैंड बाजे के साथ पहुंची थी.
अपहरण मामले में पिन्नू की खोज तेज
राइस मिल से मजदूर शिवपूजन महतो को अगवा करके ले जाने और जमीन लिखाने के मामले में मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू फरार है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके उसकी उस गाड़ी को पहले जेसीबी के जरिए खींचकर जब्त किया जिस गाड़ी से मजदूर को अगवा किया गया था. पिन्नू की तलाश एसआइटी कर रही है. लेकिन वो फरार है.
ALSO READ: Video: ‘अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…’ तेज प्रताप यादव ने RJD की बैठक से ठीक पहले जारी किया रील
कुर्की जब्ती की तैयारी में पुलिस जुटी
इधर, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है और उधर पिन्नू के खिलाफ अब कुर्की जब्ती की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. शनिवार को बैंड-बाजे के साथ पुलिस की टीम पिन्नू के घर पर पहुंची और पिन्नू व उसकी पत्नी के खिलाफ इश्तेहार चस्पा किया. अगर सरेंडर नहीं हुआ तो अब कुर्की की जाएगी.
पुलिस को चकमा देकर भागा है पिन्नू
बता दें कि बेतिया अपहरण मामले में रवि कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सकी है. पिन्नू कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था और वो जज के सामने भी पहुंच गया था. लेकिन सरेंडर करने में सफल नहीं हो सका था. उस दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर का घेराव भी किया था. लेकिन पिन्नू चकमा देकर भागने में सफल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.