रांची. कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (सीएमपीएफओ) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) की हैदराबाद में बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि पेंशन फंड पर 7.6 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जायेगा. बैठक कोयला सचिव विक्रम देव दत्त की अध्यक्षता में हुई. इसमें पेंशन फंड की मजबूती पर चर्चा हुई. पेंशन फंड की मजबूती के लिए गठित समिति की अनुशंसा पर विचार किया गया. इसमें कहा गया कि पेंशन देने की जिम्मेदारी नियोक्ता की है.
कोल इंडिया के बोर्ड में तय हों मामले
बैठक में कोयला सचिव ने कोल इंडिया से कहा कि कई मामले कोल इंडिया के बोर्ड में तय होने चाहिए. यह तय करने के बाद ही यहां चर्चा करें. बैठक में फंड मैनेजर के चयन पर भी बात हुई. बैठक में अपर सचिव रुपिंदर बरार, आयुक्त सीएमपीएफ वीके मिश्रा, कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन, एसइसीसीएल के सीएमडी एन बलराम, एटक नेता रमेंद्र कुमार, सीटू के डीडी रामनंदन, एचएमएस के राकेश कुमार, आशीष मूर्ति और अधिकारी एसोसिएशन के डीएन सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है