रांची. डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर का साक्षात्कार शुक्रवार को मोरहाबादी के खेल निदेशालय में हुआ. साक्षात्कार में विभिन्न जिलों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि राज्य के कुल नौ जिलों में स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति होनी है. साक्षात्कार में देवघर, हजारीबाग व पलामू समेत कई जिलों के प्रतिभागी शामिल थे. इस बारे में खेल उपनिदेशक राजकिशोर खाका ने बताया कि इस पद के लिये कुल 125 आवेदन आये थे. स्क्रुटनी के बाद 40 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. अब डॉक्यूमेंट की जांच की जायेगी. श्री खाका ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान प्रतिभागियों से यह भी कह दिया गया है कि अंतिम चयन के बाद किसी भी जिले में उनका पदस्थापन किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है