रांची. स्त्री सत्संग सभा और माता गुजरी जत्था की सदस्यों ने नववर्ष के उपलक्ष्य में रॉक गार्डन में वन भोज का आनंद लिया. सभी कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा परिसर में एकत्रित हुईं और वहां से कांके रोड स्थित रॉक गार्डन पहुंचीं. यहां विभिन्न व्यंजनों, खेल और नौका विहार का आनंद लिया.
कुछ समय निकालकर इस तरह का इन्जॉय जरूरी
बलबीर मिढ़ा ने बताया कि घर से बाहर भी एक दुनिया है. हम सभी एक साथ समूह में हर वर्ष धार्मिक यात्रा करते हैं, लेकिन गृहस्थ जीवन से कुछ समय निकालकर इस तरह इन्जॉय करने से मन हल्का हो जाता है. वनभोज में गीता कटारिया, तीर्थी काठपलिया, मनजीत कौर, दुर्गी देवी मिढ़ा, बबली मिढ़ा, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, किरण अरोड़ा, पूनम मिढ़ा, किरण मुंजाल, कांता मिढ़ा, अमर बजाज, इंदु पपनेजा, आशा मिढ़ा, सुषमा गिरधर, मधु मक्कड़, मीना आहूजा, रवि नागपाल, ऊषा झंडई, नीता मिढ़ा, नीतू किंगर, कृष्णा मिढ़ा, सुषमा अरोड़ा, ममता थरेजा, लक्ष्मी मिढ़ा, सविता मुंजाल आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है