19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budhmu accident news : तिरू जलप्रपात में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

बुढ़मू प्रखंड के तिरू फाॅल में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार दिन के 11:00 बजे हुआ. मृत युवकों की पहचान रांची के हेहल निवासी स्व पद्मलोचन दास के पुत्र आशीष कुमार (23) व अंकुर कुमार (26) और चान्हो थाना क्षेत्र के करकट निवासी अशोक गिरि के पुत्र दीपक गिरि (19) के रूप में हुई है.

बुढ़मू. बुढ़मू प्रखंड के तिरू फाॅल में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार दिन के 11:00 बजे हुआ. मृत युवकों की पहचान रांची के हेहल निवासी स्व पद्मलोचन दास के पुत्र आशीष कुमार (23) व अंकुर कुमार (26) और चान्हो थाना क्षेत्र के करकट निवासी अशोक गिरि के पुत्र दीपक गिरि (19) के रूप में हुई है. दोनों भाइयों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. अंकुर ने हाल ही में रांची के आइएचएम में नौकरी ज्वाइन की थी, जबकि आशीष गुरुग्राम (उत्तर प्रदेश) में एक निजी कंपनी में कार्यरत था. वहीं, दीपक रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था.

कुछ दिन पहले ही छुट्टी में गुरुग्राम से रांची आया था आशीष

जानकारी के अनुसार, आशीष और अंकुर की मां पिपरवार थाना में तैनात हैं. आशीष कुछ दिन पहले ही छुट्टी में गुरुग्राम से रांची आया था. शुक्रवार शाम उसे वापस ड्यूटी के लिए गुरुग्राम लौटना था. आशीष के रांची आने के बाद दोनों भाइयों ने नयी कार खदीरी थी. इसी खुशी में पूरा परिवार पिकनिक मनाने तिरू फाॅल पहुंचा था. यहां फाॅल में नहाने के दौरान अचानक आशीष डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए दीपक और अंकुर ने भी पानी में छलांग लगा दी. लेकिन, ये दोनों भी डूबने लगे. तीनों लड़कों को पानी में डूबता देख अंकुर की मां भी उन्हें बचाने के प्रयास में पानी के अंदर गयी, लेकिन असफल रहीं. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों को रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर बुढ़मू सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

सुरक्षा की व्यवस्था नहीं

तिरू फाॅल सहित प्रखंड के अन्य पर्यटन स्थलों में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. तिरू फाॅल में गांव के ही कुछ लोगों की कमेटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनायी गयी है. लेकिन, शुक्रवार ये लोग यहां मौजूद नहीं थे. हादसे की सूचना पाकर बीडीओ धीरज कुमार और सीओ सच्चिदानंद वर्मा सीएचसी पहुंचे. बीडीओ और सीओ ने कहा कि क्षेत्र में स्थित सभी पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें