जहानाबाद. सर्पदंश से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला नीतू कुमारी गया जिले के टेकारी प्रखंड अंतर्गत मऊ थाना के नौगढ़ गांव की रहने वाली थी. शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह अपने घर से जानवरों को चारा देने के लिए भूसा निकाल रही थी. इसी बीच भूसा में छुपे एक कोबरा सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद महिला चिल्लाने लगी तो घर और आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने किसी प्रकार सांप के चंगुल से उसे मुक्त कराया और सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर इलाज के लिए निकले. इसके बाद कई जगह डॉक्टर और ओझा-गुनी से उसका इलाज कराया गया लेकिन महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती गयी. अंत में थक हार कर उसके परिजन उसे लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है