जहानाबाद
नगर थाना एवं कल्पा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान काको मोड़ व कल्पा थाने के समीप से चोरी की तीन बाइकों के साथ तीन युवक को पकड़ा है.
पकड़े गये युवकों की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी फरीदपुर गांव के रहने वाले मुमताज कुरैशी एवं कल्पा थाना क्षेत्र के घोरहट गांव के रहने वाले पुलेद्र यादव के पुत्र रवि रंजन कुमार बताया जाता है, जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के खान बहादुर रोड में रहता है, जिसे पुलिस पकड़ कर पूछताछ करने में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 16 जनवरी की रात नगर थाने की पुलिस काको मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के क्रम में पुलिस ने देखा कि दो बाइक अलगना मोड़ की तरफ से आ रही है जिसे रुकने का इशारा करने पर उक्त दोनों मोटरसाइकिल के चालक अपनी-अपनी बाइक को घूमाकर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों व्यक्ति से बाइक के संदर्भ में कागजात की मांग की गयी, तो दोनों युवक ने वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने पैशन प्रो एवं अपाचे बाइक के साथ दोनों युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों युवक से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बाइक कहां से लाया था. पकड़े गये दोनों युवक में एक बाइक चोर गिरोह का सदस्य बताया जाता है, जिसने पूछताछ के दौरान दो और लोगों के नाम का खुलासा किया है, जहां से वह बाइक लाता था. पुलिस को पूछताछ के दौरान यह भी बात पता चला है कि गिरफ्तार युवक ने शकुराबाद थाना क्षेत्र के दयालचक गांव के रहने वाले कमला सिंह एवं टेहटा थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के रहने वाले शंकर कुमार से बाइक लिया था.
पुलिस चोरी की बाइक को जब्त करते हुए पकड़े गये दोनों युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. इधर कल्पा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के पैशन प्रो बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव का रहने वाला विश्वकर्मा कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पदाधिकारी के निर्देश पर थाने के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक युवक बाइक पर सवार होकर आया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं बाइक की कागजात की मांग की गई तो वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है