:: 19 से 21 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन की शुरुआत लोकसभा के महासचिव की अध्यक्षता में विधानमंडल के सचिवों की बैठक के साथ होगी
संवाददाता,पटना
बिहार में 43 वर्षों बाद तीसरी बार तीन दिवसीय 85वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन होने जा रहा है.19 से 21 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में पहले दिन रविवार को होटल मौर्या के सभागार मे लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधानमंडल के सचिवों की बैठक के साथ होगी, जबकि 20 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम विधानमंडल के सेंट्रल हाॅल में होगा.सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे,जबकि अध्यक्षीय भाषण लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला देंगे. इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव का स्वागत भाषण होगा और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह धन्यवाद ज्ञापन करेंगे.21 जनवरी को सम्मेलन का समापन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे.दूसरे दिन सम्मेलन का विमर्श सत्र पुराने विधानसभा वेश्म में होगा.पीठासीन अखिल भारतीय अधिकारियों का 85वें सम्मेलन का विषय
85वें पीठासीन अखिल भारतीय अधिकारियों का सम्मेलन का विषय ‘संविधान की 75 वीं वर्षगांठ : संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान’ है, जबकि संसदीय प्रणाली को किस तरह से मजबूत बनाया जाये इस पर भी विमर्श होगा. इस सम्मेलन में 264 अतिथि शामिल होंगे. इनमें 54 पीठासीन अधिकारी होंगे.दिल्ली में चुनाव होने के कारण वहां के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. इसमें अध्यक्ष ओम बिरला सहित लोकसभा के 60 और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित सात अधिकारी शामिल होंगे.को बिहार भ्रमण करवाया जायेगा
विधानसभा के सूत्रों का कहना है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के समाप्ति के बाद अतिथियों को बिहार भ्रमण करवाया जायेगा.उन्हें पटना,नालंदा,राजगीर,बोधगया, वैशाली,पावापुरी और लछुआर जैसे ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करवाया जायेगा.23 जनवरी को अतिथियों का वापसी होगा.सज कर तैयार हो रहा विधानमंडल परिसर
पीठासीन पदाधिकारियों / सचिवों के सम्मेलन में आने वाले तमाम अतिथियों के स्वागत के लिए विधानमंडल परिसर तैयार हो गया है. बिहार आने वाले सभी अतिथियों को किसी प्रकार की कोई कमी और असुविधा न हो और वे सभी बिहार की अच्छी छवि लेकर अपने प्रदेश में जाएं, ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास सभा सचिवालय द्वारा किया जा रहा है. विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इसके मद्देनजर विधानसभा परिसर में किये जा रहे कार्यों के मुआयना किया.निरीक्षण के दौरान विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह सहित सभा सचिवालय के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है