15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : समिति के मार्गदर्शन में होना है आयुष्मान से अर्जित राशि का इस्तेमाल

समिति के गठन के बाद आयुष्मान से अर्जित रााशि का मरीजों के दवा समेत अस्पताल के अन्य संसाधन पर खर्च का रास्ता हो जायेगा साफ

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के गठन का निर्देश स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने दिया है. गुरुवार को धनबाद दौरे पर पहुंचे एसीएस ने सदर अस्पताल की समीक्षा के दौरान अबतक रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को दो माह के अंदर समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज कर 70 लाख रुपये प्राप्त किये हैं. रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं हाेने के कारण इन पैसों का इस्तेमाल मरीजों की सुविधाओं पर खर्च नहीं हो पा रहा है. प्रभात खबर ने नौ जनवरी के अंक में यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसपर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने दो माह के अंदर समिति से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

वर्जन

सदर अस्पताल में सुविधाएं विकसित की जायेगी. दो माह के अंदर रोगी कल्याण समिति का गठन करने का निर्देश सीएस को दिया गया है. आने वाले समय में सदर अस्पताल में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मरीजों को मिलेगी. इस दिशा में कार्य शुरू करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है. अजय कुमार सिंह, एसीएस, स्वास्थ्य विभाग

क्या है रोगी कल्याण समिति :

अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों में रोगियों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए रोगी कल्याण समिति गठित की जाती है. इस समिति का मुख्य उद्देश्य रोगियों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. समिति रोगियों की शिकायतों को सुनती है और उनका निबटारा करती है. रोगी सुरक्षा को बढ़ावा देती है और अस्पताल में रोगी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाती है. अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करती है. रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं और उनके स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करती है. समिति रोगियों को आवश्यक सहायता प्रदान करती है, जैसे कि आर्थिक सहायता, भावनात्मक सहायता आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें