धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शुक्रवार को पीजी शिक्षक संघ का चुनाव हुआ. बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया. वहीं इतिहास विभाग की डॉ तनुजा कुमारी को उपाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र के डॉ कृष्ण मुरारी को सचिव, इतिहास विभाग के डॉ उमेश कुमार को संयुक्त सचिव, दर्शन शास्त्र विभाग के डॉ राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. चुनाव के बाद शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया. डॉ डीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव पीजी शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने शिक्षकों व छात्रों के हितों को प्राथमिकता देने का वादा किया. महासचिव डॉ कृष्ण मुरारी ने निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का आश्वासन दिया. इस दौरान संघ ने शिक्षकों के मिलन समारोह और पिकनिक का आयोजन करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में 30 से अधिक शिक्षक उपस्थित थे. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुंद रविदास ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है