गोड्डा के रामगढ़ के रहने भाइ-बहन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये हैं. दोनों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम 22 वर्षीय फूल कुमारी घर के बरामदे पर आग जलाकर ताप रही थी. इसी दौरान वह आग की चपेट में आग गयी. देखते ही देखते आग पूरे शरीर में फैल गयी. उसकी चीख सुनकर भाई श्यामसुंदर राय (25 वर्ष) घर के कमरे से बाहर निकला और उसे बचाने लगा. इसी दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइ-बहन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में दोनों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके हैं.
शराब की बाेतल आग में गिरने से हुआ हादसा :
परिजनों के अनुसार फूल कुमार जहां आग ताप रही थी. ठीक उसी के पास शराब की बोतल रखी हुई थी. शराब की बोतल उसके भाइ श्याम सुंदर की थी. बोतल का ढक्कन खुला हुआ था. गलती से शराब की बोतल आग पर गिर गयी. इससे तेजी से आग की लपटे उठी और फूल कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है