Bokaro News : वॉलीवुड व झालीवुड के कलाकारों ने बिखेरा जलवा Bokaro News : बोकारो के उत्तरी रैयत क्षेत्र पंचौरा के हरि मंदिर टोला में मकर संक्रांति व बरवाघाट मेला के अवसर पर बरबाहरि कला संस्कृति मंच द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड एवं झोलीवुड के कई कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मुख्य अतिथि सुर संग्राम विजेता एवं बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर ममता राउत ने अस्वस्थता के बावजूद कार्यक्रम में समा बांधे रखा. कार्यक्रम में अंतिम सुर संग्राम की फाइनिलिस्ट व लोकप्रिय भजन गायिका अर्चना गोस्वामी ने भी अपने भजन से दर्शकों को खूब झुमाया. झारखंड के खोरठा लोक गायक गौतम महतो ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कॉमेडियन केडी सुपर ने भी खूब हंसाया, जबकि यूट्यूब के स्टार डांसर विक्की सिंह ने भी अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में पंचौरा के तीन मुख्य कलाकारों जगेश्वर गोस्वामी को वादन क्षेत्र में, पंडित श्याम गोस्वामी को भजन गायन क्षेत्र में व अर्जुन गोस्वामी को नाट्य विधा में विशिष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र, शॉल, मोमेंटो, मेडल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह विशिष्ट कलाकारों ममता राउत, अर्चना गोस्वामी, गौतम महतो, सौम्य सरगम, केडी सुपर, विक्की सिंह एवं मिथुन झारखंडी को भी सम्मानित किया गया. बरवाघाट मेले के लगभग 200 सालों के इतिहास में पहली बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. संचालन अशोक-कामेश ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश गोस्वामी, लक्ष्मी मंडल, अनिल सिंह, अक्षय गोस्वामी, अजय गोस्वामी , अभिमन्यु गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी, जयप्रकाश गोस्वामी ,गोपाल सिंह, मनोज मंडल, सुरेन्द्र गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, हरेकलाल गोस्वामी, मनोज मंडल, तपन गोस्वामी, रवि गोस्वामी, विक्की गोस्वामी, बादल गोस्वामी, मिसाल गोस्वामी, हेमंत गोस्वामी, रूपलाल गोस्वामी, शशि गोस्वामी, मुरारी गोस्वामी, प्रह्लाद गोस्वामी, ध्रुव गोस्वामी, नवल गोस्वामी आदि का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है