12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : सेवानिवृत्त क्वार्टर लाइसेंसधारियों ने इस्पात भवन पर किया प्रदर्शन

Bokaro News : बीएसएल. ₹1000 रेंट के आधार पर क्वार्टर लाइसेंस के नवीकरण की मांग

Bokaro News :क्वार्टर लाइसेंस स्कीम के अंतर्गत अनुचित ढंग से प्रति 11 माह में 10% की बढ़ोतरी वर्ष 2017 से वापस लेकर ₹1000 क्वार्टर रेंट के आधार पर लंबित क्वार्टर लाइसेंस का नवीकरण करने, सभी प्रकार का क्वार्टर लाइसेंस स्कीम के अंतर्गत लाने सहित अन्य मांग को ले सेवानिवृत्त क्वार्टर लाइसेंसधारियों ने शुक्रवार को इस्पात भवन पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के बैनर तले हुआ. सेवानिवृत्त क्वार्टर लाइसेंसधारियों ने मांग को ले सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

क्वार्टर लाइसेंसिंग रेंट रुपये 1300 ही रह गया, जो बिल्कुल अनुचित है :

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : क्वार्टर लाइसेंस स्कीम 30.11.2016 से अनुचित ढंग से प्रति 11 माह में 10% की बढ़ोतरी कर दी गई थी. विडंबना है कि सर्कुलर के विपरीत 2017 से ही क्वार्टर रेंट ₹1300 कर दिया गया. नगर सेवा क्वार्टर लाइसेंस सर्कुलर अपने आप में त्रुटिपूर्ण था, जिसका क्वार्टर लाइसेंसधारियों ने विरोध किया. कई बार द्विपक्षीय वार्ता के बाद 10% बढ़ोतरी हटाने पर सहमति 2017 से हुई थी. लेकिन, नगर सेवा क्वार्टर लाइसेंसिंग सर्कुलर 17.10.2019 द्वारा 10 % की बढ़ोतरी रोक दी, लेकिन, क्वार्टर लाइसेंसिंग रेंट रुपये 1300 ही रह गया, जो बिल्कुल अनुचित है.

सिक्योरिटी रकम सभी स्टील प्लांट में भिन्न…लेकिन रेंट की बढ़ोतरी सिर्फ बोकारो में :

श्री सिंह ने कहा : दुर्गापुर स्टील प्लांट में 25 % रिबेट देकर सेवानिवृत्त लाइसेंसधारी का लाइसेंस रिन्यूअल पीछे से वर्तमान रेंट में किया गया है. इसके साथ-साथ दुर्गापुर स्टील प्लांट में 400 स्क्वायर फीट प्लिंथ एरिया पर ₹1000 प्रति माह के रेंट पर ईएफ टाईप क्वार्टर व 612 स्क्वायर फीट प्लिंथ एरिया पर सीडी टाईप क्वार्टर भी लाइसेंस के अंतर्गत लाया गया, जो बिल्कुल सफल हुआ है. भिलाई स्टील प्लांट में ₹2 प्रति स्क्वायर फीट रेंट लिया जा रहा है. सिक्योरिटी रकम सभी स्टील प्लांट में भिन्न है. लेकिन, रेंट की बढ़ोतरी सिर्फ बोकारो में की गयी है.

नगर सेवा के लाइसेंसिंग अधिकारी कर रहे हैं भ्रमित :

श्री सिंह ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट नगर सेवा के लाइसेंसिंग अधिकारी भ्रमित कर सेवानिवृत्त लाइसेंसधारी कर्मचारियों को कोई रिबेट नहीं देना चाहते हैं. तीन-तीन बार का लाइसेंस नवीकरण लाइसेंसधारी सेवानिवृत्त कर्मचारी के पास लंबित है. सभी के सभी क्वार्टर लाइसेंसिंग नवीकरण का रकम जमा करना भी चाहते हैं. 24.08.2022 से जो जिसमें रह रहा था, उसका लाइसेंस किया है, लेकिन आज दो वर्ष से ज्यादा हो गये. सभी के सभी लाइसेंसिंग रुका हुआ है.

लंबित क्वार्टर लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरा किया जाये : श्री सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील में इएफ टाइप क्वार्टर का एरिया 377 स्क्वायर फीट है, जबकि अन्य दूसरे स्टील प्लांट का क्वार्टर का प्लींथ एरिया बोकारो से ज्यादा है. लेकिन, रेंट बोकारो से काफी कम है. लंबित क्वार्टर लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया जो काफी दिनों से लंबित है, जल्द पूरा किया जाये. प्रदर्शन में आर शर्मा, आरआर दास, पीपी चौधरी, रूपलाल, काशी, मनोज कुमार, एसएल गोराईं, एसडी सिंह, धनंजय शर्मा, आरएस दे, कलावती, एसएन तिवारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें