24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

623 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से बनेगी 247 किलोमीटर सड़क : अजय

सड़क बनने से रोजगार व आवागमन में सहूलियत होगी.

साहिबगंज. जिले में सड़कों का जाल बिछने वाला है. साहिबगंज जिले में 247.800 किलोमीटर सड़क 623 करोड़ 92 लाख की लागत से 17 सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि दो पुल 10 करोड़ 65 लाख की लागत से बनाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक सभी सड़क व पुल का निर्माण हो जायेगा. साहिबगंज जिले में सरकार व जिला प्रशासन विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है. सड़क बनने से रोजगार व आवागमन में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि रांगा (एसएच-18) सिमलडाब से सिमरा हिरण डुमिल श्रीरामपुर इलाकी बोरबांध रोड (लंबाई-32.055 किमी) तक 14925.320 लाख की लागत से सितम्बर 2025 तक पूर्ण होगा. मिर्जाचौकी से बोआरीजोर तक चैनल 0.00 से 25 060 3 (किमी) (भाग ए) चैनल 0.00 से 16 600 किमी और 0 0.00 से 0 370 (प्रारंभिक जंक्शन) तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण-16.600 किलोमीटर तक 10783.787 लाख की लागत से मार्च तक पूर्ण होगा. बांझी बाजार (दुर्गा मंदिर गोविंदपुर-दुमका-साहिबगंज 4 रोड) मांडवा करिकंदर चकरी-दलदली- 9.000 करसोल महाराजपुर-शर्मापुर रोड टोटल लेंथ-9.00 किलामीटर 4831.989 लाख की लागत से बन रहा है, जाे मार्च तक पूर्ण होगा. हथमारी से हाथीगढ़ पथ 6 (कुल लंबाई-1.975 कि.मी.) का पुनर्निर्माण कार्य 929.2540 लाख की लागत से हो रही है, जो जून- 2025 तक पूर्ण होगा. दिग्घी (बरहरवा) एनएच-80 से केसरो (बरहेट-बरहरवा मोड़) तक कुम्हारिया-बुड्डी पहाड़-अंबरी पहाड़-चपांडेय रोड और बरमसिया मां बिंदुवासिनी तक रिंग रोड का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण/पुनर्निर्माण कार्य मंदिर लिंक रोड 1360 किमी, 4733.0300 लाख की लागत से अप्रैल तक पूर्ण करना है. खैरबनी (एनएच-133ए पर) से सनमनी (आरसीडी, ओडीआर रोड पर) वाया झुमरबांध, 8 डिब्रीकोल, छोटा ओरसा पहाड़ रोड (कुल लंबाई- 7.580 7.580 किलोमीटर) का पुनर्निर्माण कार्य 4027.1960 लाख की लागत से जून तक पूर्ण करना है. जोजोदरी से मोहब्बतपुर रोड किमी 0.00 से 9 16.130 तक और पार्ट बी बरहेट-लालमटिया वाया भोगनाडीह 24.034 रोड किमी 0.00 से 7.904 किमी तक (कुल लंबाई- 24.034 किमी) की सवारी गुणवत्ता कार्य में सुधार 1564.3340 लाख की लागत से नवंबर तक पूर्ण करना है. भोगनाडीह तो 10 लालमटिया रोड मलभिता-लखीपुर जोजोदड़ी- 8.875 लखीपुर वाया मालभिता रोड भोगनाडीह बरहेट-मोहब्बतपुर रोड टोटल लेंथ-8.875, 3392.1070 लाख की लागत से जुलाई-2025 तक करना है. इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. गोविंदपुर-साहिबगंज रोड 11 (एसएच-18) में किमी 226.750 से 286.100 किमी (कुल 59.350 लंबाई-59.350 किमी) तक सड़क सुरक्षा कार्य- 549.3650 लाख की लागत से बन रहा है.फॉसिल्स पार्क लिंक 12 पथ का किमी 0.00 से 4.00 तक आदि सड़कें बनेंगीं. 10 करोड़ की लागत से बनेंगे दो पुल पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बरहेट, बरहरवा रोड के बीच 666.20300 लाख की लागत से व गोविन्दपुर से साहिबगंज रोड तेलो नदी के बीच 398.86850 लाख की लागत से कुल 10 करोड 65 लाख की लागत से दो पुल का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें