जमशेदपुर. गुजरात के सूरत में 19-26 जनवरी तक 86वीं सीनियर नेशनल इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम (महिला-पुरुष) शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सूरत के लिए रवाना हुई. टीम में सोमनाथ चक्रवर्ती, शिवाजी रॉय, शत्रुंजय चक्रवर्ती, करण राज, पीएल तेजा, अर्चिता डे, अंजलि कुमारी, निर्मला कारकी, सृजानी चटर्जी शामिल है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के संरक्षण जय कुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है