12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: सिंगापुर के राष्ट्रपति षणमुगरत्नम दो दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे, कई एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

Bhubaneswar News: सिंगापुर के राष्ट्रपति शुक्रवार को ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उनका हवाईअड्डा पर स्वागत किया.

Bhubaneswar News: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम शुक्रवार को ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. इस दौरान सिंगापुर और ओडिशा के बीच कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्य सचिव मनोज आहूजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति षणमुगरत्नम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, सिंगापुर गणराज्य के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री मोहन माझी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह गर्व का क्षण है क्योंकि ओडिशा सम्मानित नेता की मेजबानी कर रहा है, जिससे मित्रता और सहयोग के बंधन मजबूत हो रहे हैं.

कौशल विकास, औद्योगिक बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे समझौते

सिंगापुर के राष्ट्रपति की यह यात्रा 28 और 29 जनवरी को होने वाले व्यापार सम्मेलन ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक-इन-ओडिशा कॉन्क्लेव’ से कुछ दिन पहले हो रही है. सिंगापुर के राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान सिंगापुर और ओडिशा के बीच कम से कम आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. ये समझौते कौशल विकास, औद्योगिक बुनियादी ढांचे और टिकाऊ ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे. महत्वपूर्ण समझौतों में से एक तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीइटी) को बढ़ाना है, जिसमें ओडिशा के कौशल विकास परिवेश को मजबूत करने के लिए सेमीकंडक्टर उद्योग पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. एक अन्य समझौता ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (आइडीसीओ) और सिंगापुर के सेम्बकॉर्प के बीच होगा, जो औद्योगिक अवसंरचना परियोजनाओं के लिए होगा. इसके अतिरिक्त, भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) सिंगापुर के सुरबाना जुरोंग के साथ मिलकर एक नया शहर विकसित करेगा.

हरित हाइड्रोजन गलियारा और पेट्रोकेमिकल एवं पेट्रोलियम निवेश क्षेत्र (पीसीपीआइआर) विकसित करने के लिए भी समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे.

विश्व कौशल कैंद्र का दौरा करेंगे षणमुगरत्नम

षणमुगरत्नम का विश्व कौशल केंद्र का भी दौरा करने का कार्यक्रम है, जिसे एशियाई विकास बैंक से वित्त पोषण के साथ सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा एवं शिक्षा सेवा संस्थान (आइटीइइएस) ने यहां स्थापित किया है.

राष्ट्रपति षणमुगरत्नम 18 जनवरी को कोणार्क के सूर्य मंदिर और राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में भारत बायोटेक के टीका विनिर्माण संयंत्र का दौरा करेंगे. माझी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों की वार्ता शहरी नियोजन, बंदरगाह प्रबंधन, हरित ऊर्जा, कौशल विकास और लॉजिस्टिक में संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगी.

सेम्बकॉर्प ओडिशा में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी

ओडिशा में हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधा स्थापित करने की संभावना तलाशने के मकसद से सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के साथ दो गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेम्बकॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- सेम्बकॉर्प ग्रीन हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएचआइपीएल) और सेम्बकॉर्प डेवलपमेंट लिमिटेड ने सिंगापुर के परिवहन मंत्री और दूसरे वित्तमंत्री ची होंग टाट और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये. बयान में कहा गया है कि ओडिशा औद्योगिक संवर्धन और निवेश निगम लिमिटेड के साथ हस्ताक्षरित एमओयू के तहत, एसजीएचआइपीएल हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के लिए एक उत्पादन सुविधा के विकास की संभावना तलाशेगी, जिसकी अनुमानित उत्पादन क्षमता 7,20,000 टन सालाना होगी. ओडिशा में रणनीतिक रूप से स्थित यह सुविधा अपने परिचालन चरण के दौरान 2,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगी. समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम की यात्रा के दौरान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें