12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने पर काम रही मोदी सरकार : एल मुरुगन

चाईबासा. केंद्रीय मंत्री ने आकांक्षी जिला विकास कार्यों की समीक्षा की

चाईबासा.केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने चाईबासा दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उपायुक्त सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम व विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी ताकत का इस्तेमाल कर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है.हम वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने सकते हैं.

मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति, कुपोषित बच्चों की संख्या, टीबी के इलाज और प्रबंधन, आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों को स्थिति, सड़क, बिजली, पानी, सेल्फ हेल्प ग्रुप की स्थिति, जन धन खातों की संख्या, मृदा स्वास्थ्य, एक जिला एक उत्पाद से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, विभागों और योजनाओं से जुड़े अधिकारी शामिल रहे.

स्पेश में भी हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार की सुबह जगन्नाथपुर प्रखंड में संचालित आइटीआइ केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने ऑटोमोबाइल लैब, इलेक्ट्रीशियन लैब, वेल्डर लैब एवं फीटर लैब का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. चाहे वह रुरल एरिया हो या शहरी क्षेत्र, सबका विकास हो रहा है. आज सभी स्किल्ड में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. आज स्पेस में भी हमारा देश इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस मौके पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी मौजूद थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रखंड के करंजिया में स्थानीय लाभुक समिति की ओर से केज कल्चर से मछली पालन कार्य का अवलोकन कर लाभुकों से संवाद किया. इसके बाद मंत्री चाईबासा के सदर प्रखंड स्थित टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय के पीमएमश्री का भ्रमण किया. मंत्री ने साइंस लैब, कंप्यूटर लैब व संचालित क्लासरूम का अवलोकन कर विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप किया.

स्कूलों में ड्रॉपआउट दर कम करें, किसानों की आय बढ़ायें

मंत्री ने जिले के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट की दर को कम करने को कहा. वहीं, आयुष्मान भारत योजना के लाभर्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने का आदेश दिया. मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया. सेल्फ हेल्प ग्रुप की गतिविधियों को बेहतर बनाने और ”””” एक जिला एक उत्पाद”””” से जोड़ने को कहा.

बाल श्रम रोकें, गरीबों को पीएम आवास दें

मंत्री ने जिले में ड्रोन दीदी योजना और बेहतर बनाने का सुझाव दिया. श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रम रोकने के लिए विशेष अभियान चलने का निर्देश दिया. पीएम आवास योजना से गरीबों को आवंटन का लक्ष्य पूरा करने व जल जीवन मिशन का लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये. उन्होंने रेल डिवीजनल प्रबंधक (डीआरएम) से बैठक कर रेलवे से संबंधित समस्याओं के निवारण के निर्देश दिये.

जिला प्रशासन ने योजनाओं के क्रियान्वयन की तस्वीर रखी

मंत्री से जिले के जनप्रतिनिधि, योजनाओं के लाभार्थी व आम जन भी मिले. शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों के जरिए जिला प्रशासन ने शिक्षा, कृषि आदि में योजनाओं के क्रियान्वयन की तस्वीर मंत्री के सामने रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें