गालूडीह. ओडिशा के बरगढ़ निवासी 24 वर्षीया चंद्रिका रणवीर ने शुक्रवार की शाम गालूडीह बराज के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवती के मित्र धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बिंहिदा निवासी चेतन सोरेन (25) ने उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास मार्डी ने युवती को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे व गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घटना के संबंध में चेतन सोरेन से जानकारी ली.
जमशेदपुर की कंपनी में कार्यरत थी युवती
गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि चेतन के अनुसार, चंद्रिका और चेतन के बीच दोस्ती थी. युवती जमशेदपुर के डिमना में किसी कंपनी में काम करती थी. जहर खाने के बाद चंद्रिका ने चेतन को गालूडीह बुलाया. मामला संदिग्ध होने के कारण गालूडीह पुलिस चेतन को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. युवती के परिजन को सूचना दी गयी है. शनिवार को परिजनों के पहुंचने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी. फिलहाल शव को अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.
मुझे फोन कर बुलाया, उसने पहले जहर खा लिया था : दोस्त
पूछताछ में चेतन सोरेन ने बताया कि चंद्रिका शुक्रवार को जमशेदपुर से गालूडीह पहुंची. उसे (चेतन) फोन कर बुलाया. वह गालूडीह पहुंचा. बाइक से उसे लेकर गालूडीह बराज गया. इस दौरान चंद्रिका उल्टी करने लगी. चेतन ने बताया कि वह पहले ही जहर खा ली थी. वह गालूडीह के नर्सिंग होम गया. वहां हालत खराब देख घाटशिला भेज दिया गया. चेतन ने बताया कि चंद्रिका ने कहा कि मुझे जमशेदपुर लेकर चलो. वह बाइक से लेकर जाने लगा, तो दारीसाई नवकुंज के पास फिर उल्टी हुई. वहां रुका और हाइवे किनारे एक लॉज में कुछ देर आराम करने के लिए रूम लिया. वह उसके लिए फल लाने गया. इस दौरान चंद्रिका की अधिक तबीयत खराब होने पर फिर घाटशिला नर्सिंग होम पहुंचा. यहां भर्ती नहीं लेने के बाद घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचा.
ओडिशा में पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती
पुलिस ने बताया युवक और युवती ओडिशा के किसी संस्थान में पढ़ाई करते थे. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी. युवती ने किस कारण से जहर खाया, इसका पता नहीं चला है. परिजनों के बाद खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है