बहरागोड़ा वनकांटा बालू घाट को मिला सीटीओ, दो-तीन में चालू होगा बालू घाट
पूर्वी सिंहभूम में 2017 के बाद नहीं हुई थी बालू घाट की नीलामी
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम के आम लोगों को जल्द सस्ता बालू मिलना शुरू हो जायेगा. सरकार ने बहरागोड़ा के वनकांटा सुवर्णरेखा नदी के तट पर बालू घाट का सीटीओ (कनसेंट टू ऑपरेट) प्रदान कर दी है. इस घाट के लिए वन पर्यावरण सिया समिति व प्रदूषण डिपार्टमेंट से एनओसी मिल गयी है. इस बालू घाट का संचालन झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) करेगी. अब झारखंड राज्य खनिज निगम पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग में चालान के लिए आवेदन करेगी. चालान इश्यू होने के बाद आम लोग ऑनलाइन इस घाट से बालू आसानी से खरीद सकेंगे. वर्तमान में जिले में वैध बालू घाट नहीं होने से 20-30 हजार रुपये प्रति हाइवा की दर से अवैध रूप से बालू की खरीद-बिक्री हो रही है. अब सात-साढ़े हजार रुपये से दस हजार प्रति हाइवा (500 सीएफटी) की दर से बालू मिलेगी. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम में वर्ष 2017 के बाद नहीं हुई थी बालू घाट की नीलामी. 2017 से 2020 तक वैध बालू घाट का संचालन हुआ. इसके बाद से अबतक घाट से चोरी-छिपे बालू का उठाव हो रहा था.4.40 हेक्टेयर में फैला है बहरागोड़ा वनकांटा बालू घाट
जेएसएमडीसी के द्वारा संचालित होने वाला वनकांटा बालू घाट 4.40 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसके लिए विधिवत सर्वे के बाद इसे चिह्नित किया गया था.बालू का ये है सरकारी दर
जेएसएमडीसी बहरागोड़ा वनकांटा बालू घाट में सरकार 7.08 रुपये रॉयल्टी लेगी, जबकि डीएमएफसी, फॉरेस्ट शेष, आइ आदि 12-14 रुपये बालू का दर लगेगा.जिले में जल्द शुरू होंगे दो और बालू घाट
जिले में कोरियामोहन पाल बालू घाट (34 हेक्टेयर) और सुवर्णरेखा नदी बालू घाट (46.3 हेक्टेयर) का संचालन जल्द शुरू होगा. दोनों बालू घाटों का संचालन जेएसएमडीसी करेगी.वर्जन…
जिले में बहरागोड़ा वनकांटा बालू घाट के संचालन के लिए सीटीओ आ गया है, जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालान इश्यू किया जायेगा. इसके बाद यहां से बालू की बिक्री शुरू हो जायेगी.
सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है