थाना क्षेत्र के बरैनी गांव की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रतिनिधि, कहलगांव
थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक की पहचान बब्बन कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार के रूप में हुई है. शरीर में आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव पहुंचाया. जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उक्त युवक 90 प्रतिशत से ज्यादा जल गया है. परिजनों के अनुसार घटना के वक्त युवक घर में अकेला था.एक दिन पहले ही मुजफ्फरपुर से घर आया था युवक
उसके माता-पिता सभी बच्चों के साथ गुजरात में रहते हैं. पीड़ित तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. उक्त युवक मुजफ्फरपुर में कोई कार्य करता था. कभी-कभी घर आया करता था. एक दिन पहले ही वह घर आया था. कई लोग घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर भी आत्महत्या से संबंधित कुछ बातें वायरल किया है. कहलगांव पुलिस उक्त युवक के मोबाइल को जब्त कर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है