– जेपी कॉलेज खेल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में नारायणपुर ने खगड़िया को हराया
प्रतिनिधि, नारायणपुर
जेपी कॉलेज खेल मैदान में पूर्व सांसद स्व ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव की 15वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा व एक दिवसीय ज्ञान कप ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच नारायणपुर व खगड़िया के बीच खेला गया. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डॉ राजीव कुमार थे. मैच का उद्घाटन जेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार ने मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव व राजद नेता डाॅ नीतेश कुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. डाॅ राजीव ने बताया कि मैच में खगड़िया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये. जवाब में नारायणपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 18वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त किया. नारायणपुर के आदित्य राज को अच्छी गेंदबाज़ी के लिए व खगड़िया के आकाश को अच्छी बल्लेबाजी के लिए पुरस्कृत किया गया. जेपी कॉलेज नारायणपुर टीम के कप्तान मो सैयद ने 21 रन व दो विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. निर्णायक की भूमिका में मो शोएब आलम व राकेश रौशन झा थे. उद्घोषक में रवीन्द्र यादव व मिथुन यादव और स्कोरर सन्नी थे. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र, ई चंदन यादव ,प्रो अक्षय, प्रो जालेश्वर सिंह व भाजपा के राजेश यादव, युवा उद्यमी अजय रविदास ने मिलकर प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है