कोलकाता. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा ने बस में पॉकेटमारी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गत गुरुवार को एक्साइड मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम राकेश कुमार गुप्ता (28) है. वह बांसद्रोणी इलाके का निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष 22 नवंबर को अंकिता मुखर्जी (37) नामक एक युवती ने कस्बा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि बस में यात्रा करने के दौरान उसके बैग से 15 हजार रुपये, बैंक का डेबिट कार्ड समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. बाद में मामले की छानबीन गुप्तचर विभाग ने संभाली. आरोपी के कब्जे से 14 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है