प्रतिनिधि, हुगली
हुगली जिले के गुड़ाप में पांच साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की एक अदालत ने शुक्रवार को दोषी को मौत की सजा सुनायी. शुक्रवार को ही बच्ची का जन्मदिन था और इसी दिन पॉक्सो कोर्ट की न्यायाधीश चंद्रप्रभा चक्रवर्ती ने दोषी को फांसी की सजा सुनायी. अदालत ने अपराध के 55 दिनों के भीतर ही फैसला सुनाया. चुंचुड़ा की पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश ने 42 वर्षीय अशोक सिंह को बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का दोषी पाया. अदालत ने बुधवार को उसे दोषी करार दिया था. अभियोजन पक्ष के अनुसार, 24 नवंबर 2024 की शाम को बच्ची लापता हो गयी थी और जब उसके परिजनों ने इलाके में तलाश शुरू की, तो बच्ची का शव पड़ोसी सिंह के घर से बरामद हुआ. अभियोजन पक्ष ने बताया कि सिंह बच्ची को चॉकलेट के बहाने अपने घर ले गया और उसकी हत्या करने से पहले उससे दुष्कर्म किया. फैसला सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. दोषी को अदालत से ले जाने के दौरान भी लोगों ने प्रदर्शन किया. हुगली ग्रामीण पुलिस के मुख्यालय सिंगूर के कामारकुंडू में पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा ब्योरा दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार, सरकारी वकील शंकर गांगुली, डीएसपी (डी एंड टी) प्रियव्रत बक्शी, गुड़ाप थाना के ओसी बापी हाल्दार व अन्य उपस्थित थे.गुड़ाप थाना के प्रभारी बापी हाल्दार ने बताया कि आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध के 14 दिनों के भीतर सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया गया.पॉक्सो अदालत में 18 दिसंबर को मामले की सुनवाई बंद कमरे में शुरू हुई. मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों ने मामले में 27 गवाहों की जांच की.
दुष्कर्मियों के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं : मुख्यमंत्री
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया. शुक्रवार को ””एक्स”” के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा : न्यायालय ने गुड़ाप की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले अपराधी को मृत्युदंड की सजा सुनायी है और इसके लिए मैं न्यायपालिका को धन्यवाद देती हूं. मुख्यमंत्री ने हुगली ग्रामीण जिला पुलिस को उनकी त्वरित कार्रवाई और गहन जांच के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुष्कर्मियों के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है. सीएम ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है