24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगला कुंभ कहां लगेगा, फटाफट दीजिए इन सवालों के जवाब

Mahakumbh 2025 GK Quiz: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन प्रारंभ हो चुका है. महाकुंभ मेले का हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व है. इस अवसर पर हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, महाकुंभ से संबंधित एक विशेष क्विज. क्या आप कुंभ से जुड़े कुछ प्रश्नों के सही उत्तर जानते हैं?

Mahakumbh 2025 GK Quiz: कुंभ मेला हिंदू सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति का एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह महज एक धार्मिक आयोजन ना होकर खगोलीय घटनाओं से जुड़ी एक ऐतिहासिक पर्व है, इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, हिंदी क्विज.

आई जानते है महाकुंभ पर आधारित जनरल नॉलेज

प्रश्न: कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ के बीच क्या है अंतर?

उत्तर: कुंभ 12 साल में चारों जगहों हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में कुंभ का आयोजन होता है.
1.अर्धकुंभ-इसका आयोजन केवल प्रयागराज और हरिद्वार में होता है. दोनों जगह हर 6 साल में अर्धकुंभ होता है.
2.पूर्ण कुंभ-यह कुंभ मेला केवल प्रयागराज में हर 12 साल में आयोजित होता है.
3.महाकुंभ-यह दुर्लभ आयोजन है जोकि 12 पूर्ण कुंभ लग जाने के बाद यानी 144 साल बाद लगता है, जिसे महाकुंभ मेला कहते हैं. यह महाकुंभ सिर्फ प्रयागराज में आयोजित होता है.

प्रश्न: कहां लगा था पिछला कुंभ मेला ?

उत्तर: पिछली बार साल 2019 में कुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया गया था.

प्रश्न:अगला कुंभ कब लगने वाला है?

उत्तर: प्रयागराज के बाद अगला कुंभ नासिक में लगेगा जो 2027 में आयोजित किया जाएगा.

प्रश्न:अगला कुंभ कहां-कहां लगेगा और कब-कब?

उत्तर: 25 जनवरी 2030 से 13 फरवरी तक से प्रयागराज में अर्द्ध कुंभ लगेगा.
14 अप्रैल 2033 से 15 मई 2033 तक हरिद्वार में पूर्ण कुंभ लगेगा.
13 अप्रैल 2028 से 14 मई 2028 तक उज्जैन पूर्ण कुंभ लगेगा.

प्रश्न: कब लगेगा अगला महाकुंभ?

उत्तर:ऐसे में महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद प्रयागराज में ही होगा.इस बीच कुंभ, अर्द्ध कुंभ और पूर्ण कुंभ इन चारों पवित्र स्थानों पर घूमता रहेगा.

प्रश्न: महाकुंभ मेला कितने दिनों तक चलेगा?

उत्तर: महाकुंभ 2025 मेला 45 दिनों तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें