Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सर्द हवाएं चल रहीं हैं. सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
राजस्थान में सबसे कम तपमान कहां रिकॉर्ड किया गया?
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क नजर आया. इस दौरान कई जगह घने से अति घना कोहरा देखने को मिला. सर्द हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण अनेक जगह कोल्ड व वेरी कोल्ड डे रहा. इस दौरान सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सीकर में 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.7 डिग्री, संगरिया व अजमेर में 6.8 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, फतेहपुर व गंगानगर में 7.4 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 18 से 22 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 21 से 22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं आंधी भी चल सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. उसके बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली के कुछ बाहरी इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है. अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है. इसके बाद 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं.