19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, चार बच्चों के साथ पहुंचे लालू- राबड़ी

RJD Meeting: बीते दिन जगदानंद सिंह अपने पैतृक गांव से पटना पहुंच चुके थे. ऐसे में माना जा रहा था कि वो आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वहां नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब लालू तेजस्वी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर बड़ा निर्णय कर सकते हैं. हालांकि आरजेडी अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कभी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं करती है.

RJD Meeting: पटना. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. राजद की बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज है. लालू-राबड़ी अपने चार बच्चों के साथ बैठक में पहुंचे हैं, जबकि अब तक राजद के प्रदेश अध्यक्ष ही बैठक में नहीं पहुंचे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, राजद सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य सहित राजद के तमाम नेता बैठक में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि बैठक में आज लालू यादव और तेजस्वी यादव बड़ा फैसला लेने वाले हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने होटल मौर्या में मुलाकात भी हुई. दरअसल, होटल मौर्या में ही राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होटल मौर्या में ही आयोजित हुई है.

नदारद रहे प्रदेश अध्यक्ष

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले, आज राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सांसदों और विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वहीं राजद के सबसे बड़ी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लालू और तेजस्वी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. लालू और तेजस्वी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी को सौंप सकते हैं.

बैठक में होगा कुछ बड़स

राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में कई प्रस्ताव पास करेगी. जिसमें सबसे अहम माई बहिन योजना को लेकर होगी. साथ ही वृद्धा पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री को लेकर मंजूरी दी जा सकती है. इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजूबती को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा होगी. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की तरफ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की आधिकारिक एलान हो सकता है. सो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

Also Read: तेजस्वी यादव संभाल सकते हैं लालू यादव की विरासत, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होंगे कई अहम फैसले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें